How to Make Good Possibility in your Life.(कैसे अपने जीवन में अच्छी संभावना बनायें)




कोई भी इंसान नहीं चाहता कि उस के लाइफ में कोई भी problem हो ,या कोई भी negative  situation create हो। आखिर अपने आप को खुस रखना सब को अच्छा लगता है तो हम वो गलती क्यों करते है जिससे problem होती है आप सोचते तक नहीं हो की जो मैं कर रहा हु उससे एक नहीं कई सारी situation बनती होती है और ये सही नहीं है की जो कुछ होगा वो Positive ही होगा। उस के कई Negative Situation भी बन सकते है। लेकिन आप बस वही सोचते हो जिसपे आप का main focus  होता है और आप को लगता है की वो जिस topic के बारे में सोचा है और जिस को मैं कर रहा हु उससे एक ही Situation  create होगी।एहि जो Thoughts है न आप को आगे चल कर कही ऐसे जगह फसती है जहा से आप को निकना मुश्किल हो जाता है। 


www.imaginationoftruth.in

पता है हम जब भी कुछ नया  करने के लिए Step आगे बढ़ाते है उस वक्त आप के Future बदलाव कर रहे होते  है। मेरे कहने का मतलब ये है की --मन लो की आप कोई  business Start करने वाले हो और आप कर देते हो तो क्या होगा आप या तो उस Business में आगे निकल जाएगे नहीं तो Fail हो जायेगे और अगर आप उस Business को Start ही नहीं करते हो तो होगा ये की आप के Life में Business आगे बढ़ने या Fail होने का situation Create होगा ही नहीं। कहने मतलब ये है की जब आप कुछ करते हो। वो काम आप Present में करते हो लेकिन उस से आप के Future पर गहरा असर पड़ता है। अगर सोचो आप जो इस वक्त कर रहे हो उस से आप का क्या फ्यूचर हो सकता है क्या क्या आप के Future में बदलाव होता है अगर वो आप नहीं कर रहे होते तो क्या होता है। 

इसी लिए आप को अपनी decision  Making Ability को बढ़ाना चाहिए। कोई भी Decision लेने से पहले आप को उस के Situation के बारे में ये सोचना चाहिए की कितने तरह की Possibility हो सकती है। और उन में से कौन सी Situation आप के लिए सबसे ज्यादा  Parfact हो सकती है और कौन सी Situation आप को नुकसान दे सकती है अगर आप इस तरह से decision लेते हो तो आप उन गलतियों को सुधार सकते हो जो आप आगे चलके करने वाले हो तब सायेद आप की life Batter होगी।और आगे बढ़ने का मौका मिले गा। 

Comments