एक बात तो पक्की है की हम अपने आप को दुनिया के सामने Extra ordinary साबित करना चाहते है। लेकिन कुछ problem आने के वजह से हम आपने आप को improve नहीं कर पते। वजह कुछ भी हो सकती है।
ये जो आपने आप को औरो से बेहतर बनाने की जो सोच न वो सब के अंदर होती है सब चाहते है की मैं सुब से बेहतर बनु। ये काम करता है आप की सोच पर की आप कितना बेहतर बनना चाहते है। क्यों की एक Extra ordinary thinking सब के पास नहीं आती। कई लोग तो इतना ही सोच पते है की बस मेरे आस पास के लोग ही मेरी तारीफ कर दे उतना ही बोहोत है। क्यों की उन की एहि अभी सबसे बड़ी problem है। सोचते है की अभी ये तो सही हो तब आगे की सोचुगा। और जो पहले से ही आगे की सोचते है न उनको ये छोटी सी बात लगती है। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता की मेरे आस पास का environment क्या सोचता है। वो अपना लेबल उससे कई गुना ऊपर बनाना चाहते है। तो आज हम बात करेंगे कुछ इसी बारे मे की हम अपने आप को बेहतर कैसे बनाये। कैसे एक अच्छे लेबल की सोच को gain करे।
1. Improve Your Personality .
आपकी Personality आप को एक अच्छे वेक्तित्वो के रूप में प्रतुत करता है। कई लोग तो आप को आपके personality के वजह से ही जानते है।
एक अच्छे look में रहना,सब से अच्छे से बात करना ,सबकी इज्जत करना ,
face पर हमेसा smile रहना। ऐसे ही लोगो को ही लोग पसंद करते है। तो सबसे पहला काम जो आप को करना है वो है आप को आपकी personality को improve करना।
2. Increase your thinking ability .
वो कहते है न कुए के मेंढक की दुनिया कुआ ही होता है। क्यों की उसकी thinking ability उतनी ही होती है। क्यों की वो कभी कुए से बाहर ही नहीं लिकला। तो आप ऐसे न बनो। हा मानता हु की कुछ समय पहले हमारे पास कोई साधन नहीं था की हम बाहर की दुनिया मिल पाए कुछ उन से भी सिख पाए। पर अब तो बहोत से ऐसे साधन है की जिससे हम दुनिया को देख सकते है जैसे की T.V ,Internet,books और yeसी बहोत सी चीजे है जो हमें सारी की दुनिया से जोड़ती है। अब हमारी thinking ability ऐसी नहीं रह जाती है। जब हम सारी दुनिआ से रूबरू हो जाते है। हमारी thinking ability बढ़ जाती है। तो आप ज्यादा से ज्यादा इस दुनिया के बारे में जानने के बारे में कोसिस करे। जिससे की आप अपने vision को बड़ा कर पाएंगे।
3. To have some known about famous people.
जब हम किसी famous आदमी के बारे में सुनते है तो सोचते है की कास मेभी ऐसा बन पाता। क्यों की हमें अच्छा लगता है उन की success को देख कर हम चाहते है की हम भी उनकी ही तरह बने। जब आप ये सोचते हो अपने पुरे दिल से तभी आपकी thinking ability बढ़ जाती है जिस लेवल के इंसान के बारे में सोचते है।
तो हमें उन famous लोगो के बारे में पड़ते रहना चाहिए। उनके trick और tips अपनाना चाहिए। तो आप को इन लोगो के बारे पड़ना और समझना चाहिए ।
तो हमें उन famous लोगो के बारे में पड़ते रहना चाहिए। उनके trick और tips अपनाना चाहिए। तो आप को इन लोगो के बारे पड़ना और समझना चाहिए ।
4. Stay Positive.
हमेसा Positive रहे और Positive सोचे क्यों की जब आप positive होते हो तो आपके अंदर से आपकी ताकत ओर हिमत बानी रहती है। जिससे की आप को आगे बढ़ने में मदत मिलती है और कुछ नया सोच पाते हो कुछ नया कर पते हो। और कभी fail होने से मत डरो। कुच्छ न कुच्छ करते रहो क्यों की कुछ न करने से batter होता है कुछ भी करो उसमें तुम फ़ैल होते हो दोबारा करो। कभी हर मत मनो। क्यों की Failure is batter option to find your mistake. जिसको आप ठीक कर सको। और अपने success के और बढ़ सको।
5. Don't compare yourself to any other.
कभी भी अपनी तुलना किसी और से न करो अगर आप ऐसा करते हो तो आप खुद की insult करते हो क्यों की जब आप किसी से अपने आप को compare करते होतो जब आप उन से आगे निकल जाते हो तो इससे आप का या तो घमंड या फिर आप जब पीछे रहने की कमी जलन पैदा कर देती है ऐसा मैं नहीं कहता ऐसा कहते है हमारे bill gates.
Comments