How to develop personality ( व्यक्तित्व को कैसे विकसित करें )


Personality हमारी Life में एक main role play करती है। हम दुनिया के सामने इसी से introduce  होते है। क्या आप को ये Fact मालूम है की कोई इंसान आप से पहली बार मिलता है तो वो सबसे पहले आप की personality को देखता है। कई लोग तो आप की तारीफ भी कर देते है। सरते ये की आप अच्छे दीखते हों उस वक्त। हा अगर आप की पर्सनालिटी में कोई कमी हो तो वो इंसान तारीफ तो नहीं करता लेकिन बुराई भी नहीं करता। हा मगर कई  लोग ऐसे होते है जो आप की personality को ले कर कुछ भी बोल जाते है। क्यों की उनका  एक अपना अलग Attitude होता है। 
खेर इनिह लोगो से बचने के बारे में बात करेंगे आज। की हम अपनी  Personality को कैसे और ठीक करे। 

1 . Improve our physical look.


imasination of truth

कोई भी इंसान आप से पहली बार  मिलता है तो वो पहले आप के physical लुक को ही देखता है। क्यों की आप पहले दीखते हो उस के बाद जेाक आप से बात होती है उस इंसान से। ये होती है आप की First Impression  बोल सकते हो जब आप की Physical लुक ठीक है तो। हो सकता है की आप के अंदर कोई और खूबी  हो लोगो को Impress करने की। 
तो आप को पहला काम ये करना है। अपने Physical Look  Improve करना है। मै  नहीं जनता की आप Gym जा कर करते हो या Home Workout कर के।  आप को physical look Improve करना है।

2 . Change  Body Language.


हमारे Look के सात सात हमारे body language  भी उतना ही  importance है हमारी personality में. क्यों की Without सही body Language के आप के लुक में कोई Improvement नहीं होगा। 
Body Language से ये मतलब है की आप के हाओ भाओ। एक अच्छी तरह खड़ा  होना ,अच्छे Style में चलना , किसी से बात करते हुए face की professional movement और हातो के द्वारा समझाना। इस  मतलब आप ये मत समझ लेना की  हतो  से मरना या पीटना। क्यों की जब हम बात करते समय Body Language का Use करते है जब सामने वाला इंसान आप की बात सुनने ज्यादा interest लेता है। 

3. Speak always positive voice.

अक्सर आप लोगो को दूसरे की बाते बुरी लग जाती है. Wait ..... आप की मैं  personal बातो की बात नहीं कर रहा। मैं  बात कर  रहा  हु उस word को बात करते समय use  करने की  जिससे सामने वाले  इंसान को insult feel हो। जैसे की आप की जगह तू या तुम use करना। आप friends के बिच में किसी तरह बात कर सकते हो। लेकिन जब बात आती है अपने से बड़ो की तो आप  आप कह कर बात करे। Normally ये आप सोचते ही है। लेकिन आप की personality तब दिखती है  जब आप अंजान  लोगो को respect देते है  फर्क नहीं पड़ता की सामने वाला आप से बड़ा है या छोटा। आप उन आप कह कर ही बुलाते हो। 

4. Think always positive and keep smile.

 

एक हस्ता हुआ तो नहीं कह सकता लेकिन एक मुस्कुराता हुआ चेहरा किसको नहीं पसंद है।  जब आप Smile करते हो तो आप के आस पास का माहौल  Positive लगता है आप को ऐसा इस लिए लगता है की आप किसी के बारे में negative नहीं सोचते। जब तक आप की thinking positive रहे गी तब तक आप के  face पर smile रहे गी। इस लिए Think always Positive.

5. Make a Positive attitude.

जब इतना कुछ आप के अंदर है तो हो  सकता है की आप के अंदर घमंड आजाये। अगर ये होता है तो ये जो आप की personality है न वो किसी काम का नहीं। personality क्या है personality से हम लोगो को impress करते है और जब आप के घमंड पर आप का काबू नहीं  होगा तो सामने वाले की नजर में बस एक घमंडी इंसान बन कर रह जाओगे।इस लिए  आप को  positive attitude में ही रहना होगा। 

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



   


     

Comments